अक्षय कुमार की स्काई फोर्स हिट या फ्लॉप !!

अक्षय कुमार की साल 2025 की पहली फिल्म स्काई फोर्स रिलीज होने के लिए तैयार है. अक्षय कुमार की स्काई फोर्स 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म का ट्रेलर और गाने रिलीज हो चुके हैं और इसे लेकर काफी बज भी बना हुआ है. स्काई फोर्स का जैसा बज है उसे देखकर कहा जा सकता है कि अक्षय कुमार की फ्लॉप का टैग हटने वाला है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही करोड़ों में कमाई कर ली है. 

Sky Force Photos, Poster, Images, Photos, Wallpapers, HD Images, Pictures -  Bollywood Hungama

स्काई फोर्स एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. जिसमें अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया इंडियन एयरफोर्स के पायलट्स के रोल में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित है. एडवांस बुकिंग को देखकर लग रहा है कि, इस बार अक्षय वाकई में बाजी मार जाएगें. 

Sky Force: Akshay Kumar Starrer Honors 1965 War Valor Amid Ministerial  Controversy

पिछले कई सालों से अक्षय कुमार की फिल्मों को वो रिस्पॉन्स नहीं मिल पा रहा जो मिलना चाहिए. वहीं अब नया साल है और ऐसे में साल के नेशनल डे पर अक्षय की फिल्म का रिलीज होना एक बड़ा टर्निग पॉइंट हो सकता है. 

Sky Force: Akshay Kumar's film releasing with a low buzz | Latest Telugu  cinema news | Movie reviews | OTT Updates, OTT

अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स को एक हफ्ते में ही शानदार कमाई करनी होगी क्योंकि उसके अगले हफ्ते 31 जनवरी को शाहिद कपूर की देवा रिलीज होने जा रही है. देवा में शाहिद जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.