चॉकलेट के डिब्बें में सांप को बंद कर अस्पताल पहुंचा युवक, वीडियो वायरल

सांप को देखकर अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है. सांप के काटने से लोगों की जान तक चली जाती है. लोग उसे छूने से भी डरते है. लेकिन लखीमपुर के एक पंडिट जी ने तो ऐसा कारनामा कर डाला जिसे देख हर तरफ अफरा-तफरी मच गई. जहां एक सांप ने जब उन्हें काटा तो वो उसे डिब्बे में बंद करके अस्पताल पहुंच गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो UP के लखीमपुर के पलिया CHC का है.


हरी मिश्रा नाम का एक शख्स सांप को डिब्बे में बंद करके अस्पताल पहुंच गया और डॉक्टर से कहा कि मुझे इसी सांप ने काटा है. उस सांप को देखते ही अस्पताल अफरा-तफरी मच गई. जैसे ही सांप ने हरी मिश्रा को डसा तो उन्होंने उसे पकड़कर एक डिब्बे में बंद कर लिया और अस्पताल पहुंच गया. जब उनसे पूछा गया कि उन्होनें ऐसा क्यो किया तब उन्होनें बताया कि वो उसे इसलिए पकड़ कर ले आए ताकि डॉक्टर को पता चले सके कि उन्हें किस सांप ने काटा है और वो उसके हिसाब से ही उनका इलाज कर सके. 


इस सांप को देखते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. आपको बता दें कि हरी मिश्रा का अस्पताल में इलाज हुआ और फिलहाल वह स्वस्थ हैं. लेकिन उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर तमाम लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि भाई, सोचो अस्पताल में क्या स्थिति बन गई होगी?, तो वहीं दूसरे ने कहा, कि सांप भी बेचारा मन ही मन पछता रहा होगा कि गलत हो गया. काटने के बाद भी कैद कर लिया गया. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.