नगर में लाइट की समस्या को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष को सौपा ज्ञापन।

सोनभद्र : भारतीय जनता युवा मोर्चा के ओबरा मंडल अध्यक्ष अरविंद सोनी के नेतृत्व में भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता को सौंपा गया ज्ञापन पत्र । अध्यक्ष सोनी ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि बाबा धुलाई से लेकर मारुति एजेंसी तक पर्याप्त लाइट न उपलब्ध होने के कारण अंधकार में स्थिति से रहवासी गुजर रहे हैं, इसलिए अति शीघ्र सीएसआर फंड अल्ट्राटेक द्वारा पर्याप्त लाइट लगाकर राहत दिया जाना चाहिए। इसको लेकर जिलाध्यक्ष श्री गुप्ता ने आश्वासन दिया कि जल्द ही पर्याप्त लाईट को लगाकर ग्रामीणों को राहत दिए जाने का कार्य किया जाएगा इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता रामनिवास तोमर, बृजेश पांडे, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवनाथ गुप्ता, अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के जिला मंत्री पंकज गौतम, युवा मोर्चा के मंडल मंत्री रिजवान अहमद, अनीश सेठ मौजूद रहे।
रिपोर्टर : कुम्धज चौधरी
No Previous Comments found.