कुर्डूवाड़ी पुलिस की बड़ी कामयाबी गुम हुए 11 मोबाइल फोन खोजकर नागरिकों को लौटाए कुर्डूवाड़ी |
सोलापूर : प्रतिनिधि कुर्डूवाड़ी पुलिस ने सराहनीय कार्रवाई करते हुए गुम हुए 11 मोबाइल फोन खोज निकालकर उनके वास्तविक मालिकों को वापस सौंप दिए हैं। मोबाइल तकनीकी विश्लेषण के आधार पर यह सफलता हासिल की गई। दिनांक 17 दिसंबर को सहायक पुलिस अधीक्षक अंजना कृष्णा डी.एस. के हाथों नागरिकों को उनके मोबाइल फोन लौटाए गए। यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक अतुल मोहित के मार्गदर्शन में पुलिस कांस्टेबल चाकणे और कुंभार द्वारा की गई। पुलिस के अनुसार, गुम हुए मोबाइलों का IMEI नंबर और संबंधित जानकारी सर्विस सीडीआर पोर्टल के माध्यम से ट्रैक की गई। नागरिकों से अपील की गई है कि यदि किसी का मोबाइल खो जाए तो तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं और सिम कार्ड से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराएं। इन मोबाइलों को धाराशिव, पुणे, अकलुज, बार्शी और पिंपलगांव जैसे विभिन्न स्थानों से बरामद किया गया है। वहीं एक मोबाइल बिहार से भी बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। कुर्डूवाड़ी पुलिस की इस पहल से नागरिकों में विश्वास और संतोष का माहौल है।
रिपोर्टर : प्रभाव चंद्रकांत काले

No Previous Comments found.