मोडनिंब में भक्ति और राजनीतिक उल्लास

सोलपुर माढा : पंढरपुर–तिरुपति (बालाजी) विशेष रेल को मोडनिंब रेलवे स्टेशन पर ठहराव मिलने के बाद पूरे शहर में भक्ति का माहौल देखने को मिला। 19 दिसंबर को रेलवे की विशेष आरती कर तथा पुष्पहार अर्पित कर इस विशेष रेल का स्वागत किया गया।

‘गोविंदा-गोविंदा’ के जयघोष से स्टेशन परिसर भक्तिरस में डूब गया।

इस विशेष रेल के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालुओं को कम खर्च में और सुरक्षित रूप से तिरुपति दर्शन की सुविधा उपलब्ध होने पर उपस्थित नागरिकों ने खुशी व्यक्त की।

इस अवसर पर नगर पंचायत और नगरसेवक चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की सफलता को लेकर भाजपा की ओर से ढोल-नगाड़ों के साथ विजय उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामस्थ उपस्थित थे।

कार्यक्रम में शिवसेना (शिंदे गट) के माढा तालुका अध्यक्ष वैभव अण्णा मोरे ने भी भाजपा को शुभेच्छा देते हुए सौहार्दपूर्ण भेंट की।
रेलवे ठहराव के कारण मोडनिंब में धार्मिक पर्यटन को गति मिलने की संभावना जताई गई।

रिपोर्टर : प्रभाव चंद्रकांत काले
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.