करमाला के कृष्णा भागवत ने राज्यस्तरीय बॉक्सिंग स्पर्धा में जीता रजत पदक
सोलापुर - प्रतिनिधि भुवनवटी (जिला चंद्रपुर) में आयोजित राज्यस्तरीय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में करमाला तालुका के प्रतिभावान खिलाड़ी कृष्णा भगवान भागवत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीतकर करमाला का नाम गौरवान्वित किया है। 11 से 14 दिसंबर के दौरान संपन्न इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों से 600 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए थे। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच कृष्णा भागवत ने अपनी बेहतरीन खेल-कुशलता,दृढ़ इच्छाशक्ति और फिटनेस का प्रदर्शन करते हुए राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया।
कृष्णा को यह सफलता युवा एकलव्य प्रतिष्ठान के प्रमुख प्रशिक्षक एंड संजय माने एवं एनआईएस प्रशिक्षक संदीप जाधव के मार्गदर्शन में निरंतर अभ्यास और कड़ी मेहनत के बल पर प्राप्त हुई है। पिछले वर्ष जहां कृष्णा ने कांस्य पदक प्राप्त किया था वहीं इस वर्ष रजत पदक जीतकर उन्होंने अपनी प्रगति और क्षमता को और अधिक सशक्त रूप से सिद्ध किया है। कृष्णा की इस उपलब्धि पर उनके परिवार,माता माया भागवत,तथा एकलव्य प्रतिष्ठान परिवार ने हार्दिक अभिनंदन व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
रिपोर्टर - प्रभव शोभा चंद्रकांत काले

No Previous Comments found.