करमाला तालुका के मौजे करमाला में आज “होटल विश्वजित” का भव्य उद्घाटन संपन्न

सोलापुर : करमाला तालुका के मौजे करमाला में आज “होटल विश्वजित” का भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ। उद्घाटन करमाला–माढ़ा विधानसभा क्षेत्र के विकासप्रिय पूर्व विधायक संजयमामा शिंदे के शुभहस्ते तथा सदगुरु मनोहरमामा भोसले की प्रमुख उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर सोनाई डेयरी उद्योग समूह के संस्थापक अध्यक्ष दशरथदादा माने, विद्या विकास प्रतिष्ठान के सचिव विलासराव घुमरे, मकाई शुगर फैक्ट्री के पूर्व चेयरमैन दिग्विजय बागल, गणेश करे-पाटील, चिखलठाण गांव के पूर्व सरपंच चंद्रकांतकाका सरडे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तालुका अध्यक्ष भरतभाऊ आवताडे, भाजपा के जिला महामंत्री गणेशभाऊ चिवटे, वाशिंबे गांव के सरपंच तानाजीबापू झोळ, झरे गांव के सरपंच प्रशांत पाटील, आदिनाथ शुगर फैक्ट्री के पूर्व चेयरमैन धनंजय डोंगरे, सुजिततात्या बागल, देवीचामाळ गांव के पूर्व सरपंच अनिल पवार सहित अनेक मान्यवर मौजूद थे।  कार्यक्रम के निमंत्रक संदीप गायकवाड, देवळाली गांव के पूर्व सरपंच आशिष गायकवाड, संतोष गायकवाड व उनके परिवारजनों, रिश्तेदारों और मित्रपरिवार की भी बड़ी उपस्थिति रही। होटल विश्वजित के शुभारंभ से करमाला शहर में व्यवसाय, पर्यटन और स्थानीय रोजगार को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

रिपोर्टर : प्रभव शोभा चंद्रकांत काले

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.