डॉ. शुभम बोबडे ने एम.एस. परीक्षा में हासिल की सफलता

सोलापुर  - कुर्डुवाड़ी की शैक्षणिक एवं वैद्यकीय परंपरा को गौरवान्वित करने वाली उपलब्धि प्राप्त करते हुए डॉ. शुभम रविंद्र बोबडे ने एम.एस. (मास्टर इन जनरल सर्जरी) की पदव्युत्तर वैद्यकीय परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। डॉ.शुभम बोबडे ने यह सफलता एम.एस. (सर्जरी) विषय में महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस (MUHS) से संबद्ध एस.एम.बी.टी. वैद्यकीय महाविद्यालय से प्रथम प्रयास में उत्कृष्ट अंकों के साथ प्राप्त की है।

उन्होंने अपना एम.बी.बी.एस. का अध्ययन विठे–पाटील वैद्यकीय महाविद्यालय, अहिल्यानगर से पूर्ण किया है। डॉ.शुभम बोबडे,कुर्डुवाड़ी के प्रसिद्ध बालरोग विशेषज्ञ डॉ.रविंद्र बोबडे एवं यूनियन बैंक के बैंक मैनेजर सुहासिनी बोबडे के सुपुत्र हैं।

रिपोर्टर - प्रभव शोभा चंद्रकांत काले

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.