खुशखबरी ! सोनाक्षी सिन्हा ने दी अपने फैंस को गुड न्यूज ?

सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से 23 जून को शादी की थी. हालाकिं अपने धर्म के खिलाफ उन्होनें शादी की, लेकिन बॉलीबुड में ऐसा करना काफी आम बात है. वहीं कपल की शादी के टाइम शत्रुघन सिन्हा भी काफी कम नजर आ रहे थे.

Zaheer Iqbal openly declares his LOVE for Sonakshi Sinha on her birthday;  says, 'I love you'

लोगो को लग रहा था, की शत्रुघन सिन्हा नराज है अपनी बेटी सोनाक्षी के इस फैसले से, लेकिन ऐसा हुआ नहीं था. बाद में सोना के पिता ने शादी में आके अपनी प्रेसेंस दी जिससे मीडिया औऱ फैंस में जो कयास लग रहे थे, वो काफी नॉर्मल हो गए थे. वहीं अब एक और वजह से कपल काफी चर्चा में है उसके पीछे की वजह प्रेग्नेंसी है. 

Sonakshi Sinha | Fareedans night out ✨ #TilasmiBahein | Instagram

शादी के बाद से कई बार सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाहें भी सामने आ चुकी हैं. अब एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी की खबरों पर रिएक्शन दिया है. एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान सोना ने मजाकिया अंदाज में कहा- 'मैं कहना चाहती हूं कि मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. मैं बस मोटी हो चुकी हूं.' 

Sonakshi Sinha - Sonakshi Sinha added a new photo — in...

इसके आगे सोनाक्षी ने बताया कि, एक बार प्रेग्नेंसी को लेकर जहीर को किसी ने बधाई भी दे दी थी. लेकिन कपल ने इसे हंसी में उड़ा दिया था. सोनाक्षी ने कहा कि शादी के बाद से वो ट्रैवलिंग और लंच-डिनर अटेंड करने में इतने बिजी है कि उनके पास किसी और चीज पर फोकस करने के लिए समय ही नहीं है.

Sonakshi Sinha explains why she decided to wear her mother's saree on her  wedding day: 'It took us five minutes to choose our outfits' | Bollywood  News - The Indian Express

सोनाक्षी सिन्हा शादी के बाद से एक बार नहीं बल्कि 4 बार हनीमून पर जा चुकी हैं. इस बीच वो जहीर के साथ खूबसूरत पल बिता रही हैं और लाइफटाइम के लिए मोमेंट क्रिएट कर रही हैं.  दोनों अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर काफी एक्टिव रहते हैं, और फोटोज भी शेयर करते रहते हैं. 

Zaheer Iqbal - Happy Birthday Sonzzz ❤️???? | Facebook
बता दें कि, 10 दिसंबर को जहीर ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था और सबको इंन्वाइट भी किया था. पूरा माहौल काफी हैपी था. सब खूब इंजॉय कर रहे हैं.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.