खुशखबरी ! सोनाक्षी सिन्हा ने दी अपने फैंस को गुड न्यूज ?

सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से 23 जून को शादी की थी. हालाकिं अपने धर्म के खिलाफ उन्होनें शादी की, लेकिन बॉलीबुड में ऐसा करना काफी आम बात है. वहीं कपल की शादी के टाइम शत्रुघन सिन्हा भी काफी कम नजर आ रहे थे.
लोगो को लग रहा था, की शत्रुघन सिन्हा नराज है अपनी बेटी सोनाक्षी के इस फैसले से, लेकिन ऐसा हुआ नहीं था. बाद में सोना के पिता ने शादी में आके अपनी प्रेसेंस दी जिससे मीडिया औऱ फैंस में जो कयास लग रहे थे, वो काफी नॉर्मल हो गए थे. वहीं अब एक और वजह से कपल काफी चर्चा में है उसके पीछे की वजह प्रेग्नेंसी है.
शादी के बाद से कई बार सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाहें भी सामने आ चुकी हैं. अब एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी की खबरों पर रिएक्शन दिया है. एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान सोना ने मजाकिया अंदाज में कहा- 'मैं कहना चाहती हूं कि मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. मैं बस मोटी हो चुकी हूं.'
इसके आगे सोनाक्षी ने बताया कि, एक बार प्रेग्नेंसी को लेकर जहीर को किसी ने बधाई भी दे दी थी. लेकिन कपल ने इसे हंसी में उड़ा दिया था. सोनाक्षी ने कहा कि शादी के बाद से वो ट्रैवलिंग और लंच-डिनर अटेंड करने में इतने बिजी है कि उनके पास किसी और चीज पर फोकस करने के लिए समय ही नहीं है.
सोनाक्षी सिन्हा शादी के बाद से एक बार नहीं बल्कि 4 बार हनीमून पर जा चुकी हैं. इस बीच वो जहीर के साथ खूबसूरत पल बिता रही हैं और लाइफटाइम के लिए मोमेंट क्रिएट कर रही हैं. दोनों अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर काफी एक्टिव रहते हैं, और फोटोज भी शेयर करते रहते हैं.
बता दें कि, 10 दिसंबर को जहीर ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था और सबको इंन्वाइट भी किया था. पूरा माहौल काफी हैपी था. सब खूब इंजॉय कर रहे हैं.
No Previous Comments found.