सोनाक्षी सिन्हा की है 23 जून को शादी

बॉलीवुड सितारों की शादी जो एक ग्रैंड इवेंट की तरह होती है , और इस इवेंट का इंतजार हर एक आम आदमी को होता है , यहीं वजह है कि लोग अपने पसंदीदा सितारों की लव स्टोरी जानने के लिए उत्सुक रहते है , वहीं कुछ सितारें ऐसे है जिनकी शादी लव स्टोरी का नामो निशान गायब है , और इनमें से एक है सोनाक्षी सेना , लेकिन अब सोनाक्षी की भी लव स्टोरी पब्लिक हो चुकी है . 


बॉलीवुड की द दबंग गर्ल सोनाक्षी इन दिनों खू सुर्खियां बटोर रही है , आपकों बता दें की सोनक्षी की लव स्टोरी अब पब्लिक हो चुकी है , और अब जल्द ही सोना शादी के बंधन में बंधने वाली है , माना जा रहा है कि सोना अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी रचाने वाली है , दोनो की लव स्टोरी को लेकर लंबे समय से बातें चल रही थी . और सोना ने कई शो में शादी के लिए अपनी उत्सुकता को बयां किया है , कपिल शर्मा के शो के दौरान भी उन्होने कहा थी कि मुझे बहुत जोर से शादी आ रही है , शादी की डेट भी सामने आ चुकी है सोना 23 जून को निकाह पढ़ेंगी , बता दें जहीर सलमान खान के करीबी है और 2019 में फिल्म नोटबुक में इन्हे लॉंच किया गया था , दोनो की मुलाकात सलमान खान की पार्टी में हुई थी और दोनो ने डबल एक्सएल में साथ में काम किया था 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.