ओबरा में सावित्रीबाई फुले जयंती की जयंती धूमधाम से मनाई गई

ओबरा : माता सावित्रीबाई फुले जयंती पर बच्चों के साथ सामाजिक चेतना का संदेश, ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ की शुरुआत राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट के तत्वावधान में नारी शिक्षा की अग्रदूत माता सावित्रीबाई फुले जी का जन्मदिन छोटे-छोटे बच्चों के साथ उत्साह, उमंग और सामाजिक चेतना के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ की भी विधिवत शुरुआत की गई, जिसका उद्देश्य वंचित और जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है। कार्यक्रम का शुभारंभ  आनंद पटेल दयालु, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट ने किया। बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित विजय शंकर यादव, छात्र नेता ने कहा कि कबाड़ बीनने वाले और वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास समाज को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि बच्चों को कॉपी-किताब और मिठाई देना केवल सहायता नहीं, बल्कि उन्हें सम्मान और अवसर के साथ आगे बढ़ाने का सार्थक प्रयास है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  आनंद पटेल दयालु ने कहा कि माता सावित्रीबाई फुले जी ने तमाम कठिनाइयों का सामना करते हुए बालिकाओं को शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिए अपना जीवन समर्पित किया। नारी शिक्षा की नींव रखने वाली सावित्रीबाई फुले का संघर्ष आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि संस्था बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के संकल्प के साथ निरंतर कार्य कर रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
कार्यक्रम का संचालन महताब आलम, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट ने किया। इस अवसर पर शिब्बु शेख जिलाध्यक्ष सोनभद्र ,विभाष घटक जिला महासचिव, बिक्की जायसवाल सहित अनेक अभिभावक, समाजसेवी और बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से समाज में शिक्षा, समानता और बाल अधिकारों को लेकर जागरूकता का संदेश दिया गया।


रिपोर्टर : कुम्धज चौधरी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.