90 घंटे बाद अथक प्रयासों से नदी में डूबे युवक का शव हुआ बरामद

सोनभद्र : 90 घंटे बाद अथक प्रयासों से नदी में डूबे युवक का शव हुआ बरामद। बच्चों के सामने ही नहाते वक्त नदी के तेज धारा में बह गया था पिता। घटना के बाद बच्चों ने दी थी मां को जानकारी। घटना के दिन से ही गायब युवक को परिजनों द्वारा ढूढने का किया जा रहा था प्रयास। मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम भी ढूंढने का कर रही थी प्रयास। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कनहर नदी स्थित पिपराडीह शाहपुर में हुई थी दुर्घटना। चोपन थाना क्षेत्र के कोटा कनहर नदी से शव हुआ बरामद।
रिपोर्टर : राजेश गोस्वामी
No Previous Comments found.