ओबरा भाजपा मंडल ने केंद्रीय कार्यालय पर मनाया 79 स्वतंत्रता दिवस

सोनभद्र - भारतीय जनता पार्टी ओबरा मण्डल के मण्डल अध्यक्ष शिव नाथ जायसवाल की अध्यक्षता में आज 15 अगस्त 2025 को ओबरा मण्डल के डिग्री कॉलेज रोड़ पर स्थित भाजपा केन्द्रीय कार्यालय पर 79 वॉ स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व को बड़े धूम धाम से भारतीय ध्वज को फहरा कर मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष शिव नाथ जायसवाल ने मंचासीन सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए और भाजपा के सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं का परिचय देते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मण्डल अध्यक्ष ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने वीर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को नमन किया। इसी क्रमशः सभी वक्ताओं ने स्वतंत्रता दिवस पर देश को आजाद कराने में स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदान से अपने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। 

ओबरा मण्डल के मण्डल अध्यक्ष ने अपने पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं एवं नगर में निवास करने वाले सभी देव तुल्य नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर रंजना सिंह, राम निवास तोमर, जे पी सिंह, रविन्द्र गर्ग,राम यश पाण्डेय, विरेंद्र मित्तल,सुनीता पाण्डेय, पवन मिश्रा,शिशिर शर्मा, सुनील कुमार सिंह,नित्यानंद दूबे, अमित मित्तल, हेमलता,सरिता सिंह, पुष्पा दूबे, दशरथ शुक्ला,आशीष तिवारी,उमेश शुक्ला, जितेन्द्र गोंड,दिनेश पाठक,अरविन्द सोनी ,राज कुमार यादव, संतोष जायसवाल, अविनाश जायसवाल, बुद्दीनारायण जायसवाल, विकास सिंह,रंग बहादुर पटेल, डॉ० सरोज ,अविनाश पाण्डेय, विनोद तिवारी, महेश जायसवाल, भोला साहनी,ओम प्रकाश सिंह, राम पदारथ मौर्या,इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर - कुम्धज चौधरी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.