श्री श्री दुर्गा पूजा समिति 2025 का हुआ गठन,हरिओम विश्वकर्मा बने अध्यक्ष

सोनभद्र - ओबरा सेक्टर10 में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर पूरे नगर में काफी उत्साह देखने को मिलता हैं जिसको देखते हुए ओबरा नगर के सेक्टर 10 के शिवमंदिर प्रांगण में बुधवार को श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति व सुंदर कांड समिति सेक्टर 10 द्वारा एक आवश्यक बैठक बुलायी गयी जिसकी अध्यक्षता करते हुए ,परमेश्वर देव पाण्डेय, समिति के संरक्षक दिनेश रॉय, व ईश्वरीय प्रसाद दुबे ने पिछले वर्ष 2024 में हुए श्री दुर्गा पूजा के आयोजन व आय व्यय का व्योरा के साथ पूरी कमेटी को भंग किया । ततपश्चात उपस्थित सेक्टर 10 के गणमान्य लोगों ने वर्ष2025 की समिति के गठन की प्रक्रिया शुरू की , इस दौरान बैठक की अध्यक्षता कर रहे परमेश्वर देव पांडेय और शिव मंदिर सुन्दर कांड समिति के पदाधिकारियों सहित मंदिर परिसर में उपस्थित दर्जनो लोगो ने सर्वसम्मति से एक बार पुनः गोरखपुर मेल के जिला संवाददाता हरिओम विश्वकर्मा को श्री श्री दुर्गा पूजा समिति 2025 सेक्टर 10 के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी । बैठक में उपस्थित लोगों ने लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ,व मनोज कुमार उपाध्यक्ष , व कोषाध्यक्ष के पद पर बाल गोविंद को और उप कोषाध्यक्ष का कार्यभार मनोज दुबे व चंदन कुमार और अक्षय पाण्डेय ,व किशन कुमार गुप्ता को सचिव के पद पर और मीडिया प्रभारी के रूप में आदित्य विश्वकर्मा को जिम्मेदारी दी गई।बैठक के दौरान पूजा समिति के अध्यक्ष हरिओम विश्वकर्मा ने बताया कि सेक्टर 10 में श्री श्री दुर्गा पूजा 1981 से बांग्ला विधी द्वारा परंपरागत तरीके से मनाया जाता है जो 4 दिन का पर्व होता है ।
समिति के बैठक में दीनानाथ विश्वकर्मा , अखिलेश्वर गुप्ता,सहदेव यादव , सम्भू शरण,सुनील कुमार,मिथलेश शर्मा ,हरिओम शर्मा,विमलेश, अंकित यादव,श्लोक पाठक,चाँद भाई ,राजू पटेल,धर्मेंद्र, राहुल,मृत्युंजय, सत्यम शर्मा के साथ कई लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : कुम्धज चौधरी
No Previous Comments found.