स्थापना दिवस पर योग आयुर्वेद मैराथन एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन- 2नवम्बर

सोनभद्र - धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान की स्थापना दिवस के अवसर 2 नवम्बर 2025 दिन रविवार को प्रातः 7 बजे से क्लब नम्बर 4 ओबरा सोनभद्र में होना सुनिश्चित किया गया है । संस्थान के संस्थापक सदस्य योग गुरु आचार्य अजय पाठक एवं कार्यक्रम अध्यक्ष आयुष बंसल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योग एवं आयुर्वेद की जन क्रांति को जन-जन तक पहुचने के लिए पहली बार सोन योग मैराथन के जरिये युवा पीढ़ियों को स्वास्थ्य क्रांति के प्रति जागरूक किया जायेगा , आज कल की युवा पीढ़ी सिर्फ फोन एवं इंटरनेट से शारिरिक श्रम को भूलते जा रहे है ,कला प्रतियोगिता के माध्यम से उत्तर प्रदेश सोनभद्र के मूल निवासी को अपनी हुनर को दिखाने एवं कलाकृतियों- चित्र के माध्यम से सम्पूर्ण भारत मे अपने हुनर को दिखाने के लिए भव्य कला प्रतियोगिता का आयोजन में भारत की विकसित व्यवस्था ,शहीदों की कलाकृतियों ,सोनभद्र की धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल की कलाकृतियों से यहां की वीर गाथायो को चित्र के माध्यम से सम्पूर्ण राष्ट्र तक पहुचाने का कार्य इन सभी प्रतियोगिता के माध्यम से किया जाना है । कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक रमेश सिंह ने कहा कि धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान की स्थापना दिवस के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता से युवाओं को स्वस्थ रहने एवं कला प्रतियोगिता से उत्तर प्रदेश सोनभद्र की प्राचीनतम कलाकृतियों चित्रण कर सम्पूर्ण भर अपनी संस्कृति को पहुचाने का कार्य होगा । संस्थान की स्थापना दिवस पर विभिन्न प्रदेश उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान के सभी सदस्यों की उपस्थिति होनी है। सूचना कार्यक्रम प्रभारी एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी आयुष बंसल ने दी ।
रिपोर्टर - कुम्धज चौधरी
No Previous Comments found.