मिशन शक्ति (फेज़ 5) ओबरा महाविद्यालय में महिला सुरक्षा सम्मान अभियान संगोष्ठी का आयोजन संपन्न

सोनभद्र : ओबरा में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित मिशन शक्ति (फ़ेज -05) के विशेष अभियान के तहद ओबरा महाविद्यालय में महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वालंबन विषय पर व्याख्यान/ संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) प्रमोद कुमार के द्वारा किया गया । उन्होंने कहा कि सभी छात्र छात्राओं को मोबाइल से हो रहे साइबर क्राइम जैसे डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाइन पेमेंट फ्रोड के बारे में बताया और इनसे बचने के लिए छात्र छात्राओं को जागरूक किया ।
मिशन शक्ति (फ़ेज- 05) के कार्यक्रम में इतिहास विभाग के डॉ संतोष कुमार सैनी जी ने छात्राओं को घरेलू हिंसा, साइबर अरेस्ट, साइबर क्राइम से बचने के लिए विभिन्न प्रकार के हेल्प लाइन नंबरों को बता कर छात्राओं को जागरूक किया ।
शारीरिक शिक्षा की डॉ मीरा यादव ने कहा कि सभी महिलाओ एवं बालिकाओं को स्वतंत्र होने की आवश्यकता है जब वह स्वतंत्र रहेगी और अपने कर्तव्यो और अधिकारों के बारे में जानेगी और वो खुल कर के बोलेगी तभी वो अग्रसर होते हुए समाज और साथ ही साथ देश का विकास कर पाएगी। मिशन शक्ति (फेज -05) की
कार्यक्रम की संयोजिका डॉ विभा पाण्डेय ने सभी छात्राओं को आत्मनिर्भर करने, आत्मरक्षा एवं सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ डट कर लड़ने के लिए जागरूक करते हुए शपथ दिलाई । इस अवसर पर डॉ, विनोद बहादुर, डॉ वैशाली, डॉ संघमित्रा, डॉ अंजली इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन डॉ विभा पांडे ने किया । इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं की भारी संख्या में उपस्थिति रही ।
रिपोर्टर : कुम्धज चौधरी
No Previous Comments found.