किड्डीज़ केयर इंग्लिश स्कूल एवं इनर व्हील क्लब ओबरा द्वारा डेंटल कैंप का सफल आयोजन
ओबरा/सोनभद्र : किड्स केयर इंग्लिश स्कूल में इनर व्हील क्लब ओबरा के सहयोग से एक दिवसीय डेंटल कैंप का सफल आयोजन किया गया। कैंप में वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. सुमित सिन्हा (BDS, MDS) एवं डॉ. तुलिका (BDS, MIDA) ने छोटे-छोटे बच्चों के दांतों की विस्तृत जांच की और उनके मौखिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण परामर्श दिए।
दोनों डॉक्टरों ने बेहद धैर्य और सौम्य व्यवहार के साथ बच्चों की जांच कर उन्हें सही तरीके से दांतों की देखभाल करने की जानकारी दी। मौके पर उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों ने डॉक्टरों के इस समर्पण की सराहना की।
इनर व्हील क्लब ओबरा की अध्यक्ष जसकीर्ति तनेजा ने कहा कि बच्चों के संपूर्ण विकास में दंत स्वास्थ्य की अहम भूमिका होती है। ऐसे कैंप बच्चों में जागरूकता बढ़ाते हैं और उन्हें आगे चलकर कई गंभीर दंत समस्याओं से बचाते हैं।
क्लब की सचिव श्रीमती प्रियंका सिंह ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर निरंतर आयोजित किए जाने से अधिक से अधिक बच्चों को लाभ मिलता है।
स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप सिंह ने कहा, “हमारे नन्हे-मुन्नों का स्वस्थ रहना ही हमारी पहली प्राथमिकता है। यह डेंटल कैंप उसी दिशा में एक सार्थक प्रयास है।”
एम.डी. सत्यपाल तनेजा ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य संबंधी शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि बच्चों को समय-समय पर विशेषज्ञों की सलाह मिलती रहे।
इनर व्हील क्लब की सक्रिय सदस्यों — तौकिर फ़ातिमा, अनीता यादव, मीनू गोयल, फरीदा ख़ान, सुजाता पांडेय, प्रतिभा सिंह, संगीता सिंह एवं जूली सिंह — ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग देकर आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कैंप के कोऑर्डिनेटर आकाश सर और किरण मैम ने पूरे कार्यक्रम को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित किया, जिससे हर बच्चे की जांच सुनिश्चित की जा सकी।
इस सफल आयोजन ने स्कूल के बच्चों और अभिभावकों में दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ाया और विद्यालय तथा इनर व्हील क्लब ओबरा की सामाजिक जिम्मेदारी का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।
रिपोर्टर : कुम्धज चौधरी

No Previous Comments found.