ओबरा में कोठारी बंधु शाखा द्वारा भव्य हिंदू सम्मेलन आयोजित

ओबरा : राष्ट्रीय स्वयंसेवकों द्वारा नगर ओबरा के कोठारी बंधु शाखा के अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय परिसर में सकल हिंदू समाज के जागरण हेतु एक भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

सम्मेलन की अध्यक्षता कोठारी बंधु शाखा में निवासरत स्वयंसेवक एवं भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री इं० पंकज गौतम ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को संगठित करने के लिए आवश्यक है कि हम अपने आसपास रहने वाले प्रत्येक हिंदू परिवार की समस्याओं को अपनी समस्या समझकर समाधान की दिशा में कार्य करें।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओबरा के प्रचारक आलोक रहे। उन्होंने धर्मांतरण जैसी गतिविधियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सकल हिंदू समाज को सजग रहते हुए एकजुट होना होगा, तभी समाज की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान सुरक्षित रह सकेगी। 

इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाध्यापक अखिलेश त्रिपाठी एवं सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक  बंसधारी यादव के नेतृत्व में विद्यालय के नन्हे बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण, मातृशक्ति एवं कुटुंब प्रबोधन विषयों पर आधारित नाट्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा।

कार्यक्रम का सफल संचालन देवेंद्र आचार्य ने किया। सम्मेलन में जिला कारवां रविंद्र , ओबरा मंडल अध्यक्ष शिवनाथ जयसवाल, मंडल उपाध्यक्ष उमेश शुक्ला, सभासद दशरथ शुक्ला एवं सर्वेश सहित अनेक गणमान्य लोग एवं सकल हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर - कुम्धज चौधरी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.