प्रीतनगर गड़हीडीह में 2 जनवरी से भव्य श्री राम कथा, मंत्री संजीव गौड़ ने तैयारियों का लिया जायज़ा

सोनभद्र :  चोपन क्षेत्र के प्रीतनगर गड़हीडीह स्थित पावन रामेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आगामी 2 जनवरी से आयोजित होने वाली भव्य श्री राम कथा को लेकर तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक दिलीप कृष्ण भारद्वाज के मुखारबिंदु से श्रद्धालु श्री राम कथा का रसपान करेंगे।

श्री राम कथा के आयोजक एवं समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गौड़ ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने मंच, पंडाल, श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा, प्रकाश, ध्वनि एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर आयोजन समिति को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

राज्यमंत्री संजीव गौड़ ने कहा कि श्री राम कथा के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों, संस्कारों और जीवन मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा। इससे समाज में नैतिकता, भाईचारा और सद्भाव की भावना को मजबूती मिलेगी। उन्होंने क्षेत्र के समस्त रामभक्तों से सपरिवार कथा में सहभागी बनकर धर्मलाभ अर्जित करने की अपील की।

निरीक्षण के दौरान श्री राम कथा समिति के अध्यक्ष सुनील सिंह सहित आयोजन समिति के सदस्य संजीव त्रिपाठी, धर्मेंद्र जायसवाल, बबलू सोनी, अंकित सोनी, अनिल यादव, अरविंद जैसवाल, प्रमोद वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। श्री राम कथा को लेकर क्षेत्र में श्रद्धालुओं के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, वहीं आयोजन को भव्य एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए समिति द्वारा तैयारियाँ तेज़ी से की जा रही हैं।

रिपोर्टर : कुम्धज चौधरी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.