बिल्ली मारकुंड़ी पंचायत निर्वाचन में मतदान केंद्र बदले जाने से मतदाताओं में आक्रोश
सोनभद्र - पंचायत निर्वाचन को लेकर जारी नवीन मतदाता नामावली में बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत के कई मतदाताओं का मतदान केंद्र बदले जाने से नाराज़गी सामने आई है। ग्राम पंचायत के टोला खैरटिया, वार्ड संख्या 13 के मतदाता इस बदलाव से खासे परेशान हैं। जानकारी के अनुसार, नवीन मतदाता सूची में क्रम संख्या 9926 से 10420 तक के मतदाताओं का मतदान स्थल वर्ष 2021 की सूची के विपरीत जूनियर हाई स्कूल टोला खैरटिया से हटाकर लगभग 10 किलोमीटर दूर बाल विद्या निकेतन, सेक्टर-10, बिल्ली मारकुंडी (कक्ष संख्या-1) निर्धारित कर दिया गया है। मतदान केंद्र की दूरी अधिक होने के कारण बुजुर्ग, महिलाएं और साधनविहीन मतदाताओं को मतदान करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। आशंका जताई जा रही है कि कई मतदाता मतदान स्थल तक न पहुंच पाने की स्थिति में अपने मताधिकार से वंचित रह सकते हैं। इस स्थिति से क्षुब्ध मतदाताओं ने उपजिलाधिकारी ओबरा श्री विवेक सिंह को ज्ञापन सौंपकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। ज्ञापन गजेंद्र यादव, राजीव दत्त, उमेश शुक्ला और अश्वनी सिंह के नेतृत्व में सौंपा गया, जिसमें पूर्व निर्धारित मतदान केंद्र को पुनः बहाल करने की मांग की गई। इस दौरान कमलेश यादव, समाजसेवी अमरजीत कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मंगरु गुप्ता, कौशल पांडे, ऋषभ पटेल, दुर्गा सिंह गौड़ सहित अन्य लोग मौजूद रहे। मतदाताओं ने प्रशासन से मांग की है कि आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्र के निर्णय पर पुनर्विचार किया जाए।
रिपोर्टर - कुम्धज चौधरी

No Previous Comments found.