ओबरा–जुगैल स्कूल निर्माणाधीन सरकारी विद्यालय में घटिया सामग्री का आरोप, जांच की मांग

सोनभद्र :  ओबरा तहसील क्षेत्र के ग्राम जुगैल के टोला गर्दी में निर्माणाधीन सरकारी विद्यालय में घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल का आरोप सामने आया है। ग्रामीणों ने इस पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

अपना दल एस के जिला कार्यकारिणी सदस्य रामलाल प्रजापति ने इस मामले को लेकर अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय निर्माण में इस्तेमाल की जा रही गिट्टी और बालू की गुणवत्ता बेहद खराब है। मौके से बनाए गए वीडियो और फोटो में निर्माण सामग्री की स्थिति साफ दिखाई दे रही है, जिससे भवन की मजबूती पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।ग्रामीणों का कहना है कि यदि इसी तरह निम्न स्तर की सामग्री का उपयोग किया गया तो यह विद्यालय कुछ ही वर्षों में जर्जर हो सकता है। यह विद्यालय उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत बनाया जा रहा है, ताकि दूरदराज क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा की बेहतर सुविधा मिल सके।

मामले को गंभीरता से लेते हुए अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आनंद पटेल दयालु के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उप जिलाधिकारी ओबरा श्री विवेक कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने पूरे मामले की जांच, दोषी ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को समय से पूरी मजदूरी दिलाने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में  रामलाल प्रजापति जिला कार्यकारिणी सदस्य,विकास कुमार गौड पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, जयप्रकाश केसरी,दशरथ गुर्जर, विक्की जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।फिलहाल सभी की निगाहें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं कि इस मामले में कब और क्या कदम उठाए जाते हैं।

रिपोर्टर : कुमधज चौधरी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.