आठवां मास्टर ब्लास्टर T20 कप में चौथे दिन का हाई वोल्टेज मैच, अनपरा ने ओबरा को दि मात

सोनभद्र - आठवां मास्टर ब्लास्टर T20 कप के चौथे दिन का मुकाबला अनपरा बोर्ड 11 और ओबरा बोर्ड 11 के बीच खेला गया। मैच में अनपरा बोर्ड 11 ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।

निर्धारित 20 ओवर के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ओबरा बोर्ड 11 की टीम ने 7 विकेट खोकर 169 रन बनाए। ओबरा की ओर से संदीप कुमार मौर्या ने 31 गेंदों में 46 रन (7 चौके) की उपयोगी पारी खेली, जबकि अखिलेंद्र ने 35 गेंदों में 44 रन (6 चौके) बनाए।
अनपरा बोर्ड 11 की गेंदबाजी में श्रीकांत वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके।
170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अनपरा बोर्ड 11 की टीम ने 8 विकेट खोकर 170 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। अनपरा की जीत में दिनेश पनिका की अहम भूमिका रही, जिन्होंने 42 गेंदों में 63 रन बनाए। उनकी पारी में 9 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
ओबरा बोर्ड 11 की ओर से गेंदबाजी करते हुए एसपी सिंह ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए दिनेश पनिका (अनपरा बोर्ड 11) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार एसपी सिंह, दीपक तिवारी और रोशन सिंह द्वारा प्रदान किया गया।
मैच में अंपायर की भूमिका सोनू राय और प्रदीप शर्मा ने निभाई, जबकि स्कोरर की जिम्मेदारी अक्षय ने संभाली। मुकाबले के दौरान अंकुर सिंह, सूर्य प्रकाश चौरसिया, काजू खान, कलीम खान और अरविंद यादव सहित अन्य खेलप्रेमी मौजूद रहे।
आयोजकों के अनुसार, कल अनपरा बोर्ड 11 और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

रिपोर्टर - कुम्धज चौधरी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.