सोनू सूद ने 4 फीट लंबा सांप पकड़ा, बोले 'हर हर महादेव', यूजर्स बोले – 'इसको भी घर छोड़ आए सर!'

सोनू सूद फिर छाए सुर्खियों में, इस बार वजह बना एक सांप!
वीडियो वायरल होते ही यूजर्स बोले – ‘सर इसको भी घर छोड़ आए!’
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गए हैं। लेकिन इस बार न किसी फिल्म की वजह से और न ही किसी मदद के काम के कारण, बल्कि वजह बना है एक 4 फीट लंबा सांप! जी हां, सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है और उनका फिर से फैन हो गया है।
सांप पकड़ते नजर आए सोनू सूद – वीडियो में बोले ‘हर हर महादेव’
सोनू सूद ने सावन के पावन महीने में एक सांप को बचाने का काम किया है।
वीडियो में वे बताते हैं –
“ये एक रेड स्नैक है जो हमारी सोसाइटी में घुस आया था। ये ज़हरीला नहीं होता, लेकिन फिर भी इसे सावधानी से पकड़ना जरूरी है। हमें थोड़ी जानकारी है, इसलिए इसे सुरक्षित पकड़ लिया। अब इसे इसके प्राकृतिक इलाके में छोड़ आएंगे।”
वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा – “हर हर महादेव”, जो सावन के माहौल को और भी आध्यात्मिक बना देता है।
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो – तारीफों के साथ-साथ मीम्स भी शुरू!
इस वीडियो के सामने आते ही यूजर्स ने जमकर तारीफ की, वहीं कई लोग मजेदार कमेंट्स करके हास्य का तड़का भी लगाने से पीछे नहीं रहे।
एक यूजर ने लिखा – “सर, आपने इसको भी घर छोड़ दिया... सच में आपसे बड़ा कोई नहीं!”
दूसरे ने कहा – “आप सबको उनके घर पहुंचा देते हो... इंसान हो या सांप, फर्क नहीं पड़ता।”
एक फैन ने मजे लेते हुए लिखा – “सर, कहीं नागिन तो नहीं थी?”
कोरोना काल के हीरो – अब भी रुकने का नाम नहीं
कोरोना महामारी के दौरान लाखों लोगों की मदद कर चुके सोनू सूद अब भी उसी समर्पण के साथ समाज की सेवा कर रहे हैं – चाहे इंसान हों या जानवर। उनका यह कदम न सिर्फ बहादुरी भरा है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे एक सेलिब्रिटी अपने हर एक काम से सकारात्मक संदेश दे सकता है।
सोनू सूद सिर्फ पर्दे पर नहीं, असल जिंदगी में भी हीरो हैं। सांप को बचाकर और उसे सुरक्षित उसके घर पहुंचाकर उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि “हीरो वो नहीं जो स्टंट करता है, हीरो वो है जो डर के बावजूद सही काम करता है।”
No Previous Comments found.