धर्मांतरण पर सपा सांसद रामजी लाल सुमन का बड़ा बयान...

सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने देश में हो रहे अवैध धर्मांतरण को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उनका कहना है कि जब तक समाज में समानता नहीं आएगी, तब तक धर्म परिवर्तन की घटनाओं पर रोक लगाना मुश्किल होगा। उन्होंने स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी का हवाला देते हुए कहा कि इन महापुरुषों ने भी चेताया था कि अगर हिंदू धर्म में समभाव नहीं आया, तो इसका पतन निश्चित है।
गौरतलब है कि हाल ही में बलरामपुर और आगरा में धर्मांतरण से जुड़े गिरोहों का भंडाफोड़ हुआ है। पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। इन गिरोहों पर गरीब हिंदू लड़कियों को निशाना बनाने, उन्हें पैसों का लालच देकर इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। फिरोजाबाद और अन्य जिलों में भी ऐसे नेटवर्क की गतिविधियों का पता चला है।
मंदिर में प्रवेश न मिलने पर धर्म परिवर्तन स्वाभाविक: रामजी लाल सुमन
शनिवार को फिरोजाबाद दौरे पर आए सांसद रामजी लाल सुमन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री आवास छोड़ने के बाद उसे गंगाजल से शुद्ध किया जाता है, तो यह साफ दर्शाता है कि समाज में असमानता और भेदभाव मौजूद है। उन्होंने कहा कि यदि दलितों और पिछड़े वर्ग के लोगों को मंदिरों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, तो उनका धर्म बदलना स्वाभाविक है। ऐसे हालात के लिए वे हिंदू धर्म के स्वयंभू ठेकेदारों को जिम्मेदार मानते हैं।
व्यक्तिगत कारणों से धर्मांतरण अलग मामला
सपा सांसद ने स्पष्ट किया कि अगर कोई व्यक्ति प्रेम विवाह या अन्य निजी कारणों से धर्म बदलता है, तो वह उसका व्यक्तिगत निर्णय है। लेकिन जब तक हिंदू समाज में भेदभाव और असमानता खत्म नहीं होती, तब तक धर्मांतरण की घटनाएं होती रहेंगी।
यह पहली बार नहीं है जब रामजी लाल सुमन चर्चा में आए हों। इससे पहले करणी सेना से हुए विवाद और उनके आवास पर हुए हमले को लेकर भी वे सुर्खियों में रहे हैं।
No Previous Comments found.