Spam Call से परेशान? जल्द मिलेगा छुटकारा

अधिकतर लोग Spam Call से परेशां रहते हैं. अक्सर अपने देखा होगा की Spam Call के ज़रिये कई लोग आपकी पर्सनल डिटेल तक ले लेते हैं. वहीं अगर बात करे फ्रॉड और scam की तो आज की इस डिजिटल दुनिया में ये चरम पर है. लेकिन अब आपको Spam Call से जल्द ही छुटकारा मिल पायेगा....दरअसल, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने Spam Calls पर लगाम लगाने के लिए कॉलिंग नेम प्रजेंटेशन (CNAP) को लागू करने की सिफारिश की है. इसके ज़रिये आप कॉल आते वक़्त डिस्प्ले पर ही कॉलर का नाम दिखेगा. आइये जानते हैं विस्तार से......


Spam और Scam वाली कॉल पर नकेल कसने के लिए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की तरफ से सिफारिश की हैं. इसकी मदद से यूजर्स के फोन पर आने वाले अनजान नंबर का नाम भी आएगा. दरअसल, आजकल फोन में कई कॉल ऐसी आती हैं, जो प्रमोशनल होती हैं. ये कॉल कई बार कुछ यूजर्स के लिए मुश्किल भी खड़ी कर देता है. इसे दूर करने के लिए TRAI ने कॉलर आईडी डिस्प्ले सर्विस शुरू करने की सिफारिश की है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने शुक्रवार को अपनी सिफारिश में कहा कि 'कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन' (CNAP) अनुपूरक सेवा के तहत मोबाइल फोन की स्क्रीन पर कॉल करने वाले का नाम दिखने की व्यवस्था को शुरू किया जाना चाहिए. इस सुविधा के शुरू होने पर अक्सर आने वाली अनचाही कॉल से छुटकारा पाने में काफी मदद मिलेगी. सीएनएपी सुविधा चालू होने पर ग्राहक अपने फोन की स्क्रीन पर कॉलर का नाम देख पाएगा. ट्राई ने कहा कि सरकार को एक तय तारीख के बाद भारत में बेचे जाने वाले सभी फोन में सीएनएपी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दूरसंचार कंपनियों को उपयुक्त निर्देश जारी करना चाहिए.

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.