बोनस के नाम पर यहां सोन पपड़ी नहीं...कर्मचारियों को मिलती है 45 हजार डॉलर के गोल्ड की-कैप्स

BY ANJALI SHUKLA

 

क्या आपने कभी सुना है कि कोई कंपनी अपने कर्मचारियों को सोने के बटन तोहफ़े में देती है? जी हां, चीन की जानी-मानी टेक कंपनी Insta360 पिछले चार वर्षों से अपने प्रोग्रामर्स को असली गोल्ड कीकैप्स (कीबोर्ड के बटन) गिफ्ट कर रही है। सुनने में यह किसी फिल्म की कहानी जैसी लगती है, लेकिन Insta360 के दफ्तर में यह अनोखा ‘Golden Bonus’ अब एक वार्षिक परंपरा बन चुका है, जिसे खास कर्मचारी उपहार (Special Employee Gifts) के रूप में दिया जाता है।


24 अक्टूबर को चीन में मनाए जाने वाले Programmer’s Day के अवसर पर इस साल Insta360 ने अपने कर्मचारियों को 21 नए गोल्ड कीकैप्स भेंट किए। अब तक कंपनी कुल 55 गोल्ड कीकैप्स गिफ्ट कर चुकी है। इनमें से सबसे भारी स्पेस की का वजन करीब 35 ग्राम है, जिसकी कीमत लगभग 45,000 डॉलर (करीब ₹38 लाख) आंकी गई है। सोने की बढ़ती कीमतों के साथ इन गिफ्ट्स की वैल्यू भी दोगुनी हो चुकी है। इसी वजह से अब चीन की टेक इंडस्ट्री मजाक में Insta360 को ‘Gold Factory' कहकर बुलाने लगी है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.