डेढ वर्षीय बच्चे के पीठ पर निकल आयी थी पूँछ , सर्जरी से हुआ ठीक-

BY- PRAKHAR SHUKLA 

 

डेढ वर्षीय बच्चे के पीठ पर निकल आयी थी पूँछ , सर्जरी से हुआ ठीक-


बलरामपुर अस्पताल में एक बड़ा अनोखा मामला सामने निकलकर आया है। एक डेढ़ वर्षीय बच्चे के पीठ पर 14 सेंटीमीटर की पूँछ निकल आई थी , जिसे डॅाक्टरों ने सर्जरी कर हटा दिया था । मऊ निवासी सुरेश कुमार के बच्चे के जन्म से ही पीठ के निचले हिस्से पर हल्का उभार था , जिसे वे स्थानीय डॅाक्टरों को दिखा कर दवा ले लेते थे, मगर कभी भी बच्चे को पूर्णतया आराम नहीं हो पाया।


 बच्चे को असहनीय दर्द होता था, कुछ लोगों के सलाह पर बलरामपुर अस्पताल लेकर आते हैं जहाँ पीडियाट्रिक विभाग के डॅा अखिलेश कुमार ने बच्चे की हालत को गंभीरता से देखा और कुछ जरूरी जाँचे लिखकर बीमारी का पता लगाया। बच्चे को स्पाइना बिफिडा आकल्टा नामक बीमारी हुई थी ,जिससे उसे सोने और बैठने में काफी दिक्कतें होती थी। 


दरअसल स्पाइना बिफिडा आकल्टा में रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से में एक हल्का जन्म दोष पाया जाता है , जहां रीढ़ की हड्डी की हड्डियों (कशेरुका) के बीच एक छोटा सा अंतराल या दरार रह जाती है, लेकिन यह त्वचा से ढका होता है, समय के उपरांत यह बढ़कर पूँछ का रूप ले लेता है। फिल्हाल बच्चा सर्जरी के बाद बच्चा अभी पूर्णतया स्वस्थ है।  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.