श्रीगंगानगर में 'शिवोत्सव' कार्यक्रम की भव्य तैयारी, 16 नवंबर को पहली बार पधारेंगे श्रीश्री रविशंकर

श्रीगंगानगर :   की धरती पर 16 नवंबर 2025 को पहली बार एक भव्य आध्यात्मिक कार्यक्रम 'शिवोत्सव' का आयोजन होने जा रहा है। आर्ट ऑफ लिविंग परिवार और ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल स्कूल (बीडीआईएस) के संयुक्त तत्वावधान में हो रहे इस आयोजन में विश्वविख्यात आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्रीश्री रविशंकर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। यह पहला अवसर है जब श्रीश्री रविशंकर का श्रीगंगानगर आगमन हो रहा है।

इस ऐतिसाहिक कार्यक्रम के लिए आयोजकों द्वारा एक अनूठी पहल की जा रही है। अनुयायी घर-घर जाकर पीले चावल बांटकर लोगों को कार्यक्रम का निमंत्रण दे रहे हैं। इस महाआयोजन में राजस्थान, पंजाब और हरियाणा सहित कई राज्यों से 8,000 से अधिक भक्तों के जुटने की उम्मीद है।
'शिवोत्सव' का शुभारंभ 'सुमेरु संध्या' से होगा, जिसमें भजन-सत्संग का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान गुरुदेव के सान्निध्य में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग दर्शन सहित महासत्संग होगा। कार्यक्रम का एक अन्य मुख्य आकर्षण आर्ट ऑफ लिविंग के 'इंट्यूशन' (अंर्तृज्ञान) कार्यक्रम का 300 बच्चों द्वारा सामूहिक प्रदर्शन होगा।
आयोजन के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। कार्यक्रम स्थल बीडीआईएस से 500 मीटर दूर 12 बीघा जमीन पर वाहनों के लिए विशाल पार्किंग स्थल तैयार किया गया है। व्यवस्थाओं के लिए 20 टीमों का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त, श्रीगंगानगर और आसपास के गांवों से भक्तों को लाने-ले जाने के लिए 30 निशुल्क बसों की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, मेडिकल और फायर ब्रिगेड की टीमें भी तैनात रहेंगी।

रिपोर्टर : नरेश गर्ग 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.