स्टार्टअप क्रांति का नया 'इंजन' बना उत्तर प्रदेश: योगी सरकार के 7 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' लिख रहे नवाचार की नई इबारत

 

स्टार्टअप क्रांति का नया 'इंजन' बना उत्तर प्रदेश: योगी सरकार के 7 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' लिख रहे नवाचार की नई इबारत-

लखनऊ: 'स्टार्टअप इंडिया' अभियान के गौरवशाली 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर उत्तर प्रदेश, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व में देश के प्रमुख 'इनोवेशन हब' के रूप में उभरा है। प्रदेश सरकार की नीतियों के चलते यूपी अब न केवल कृषि और उद्योग, बल्कि अत्याधुनिक तकनीकी नवाचार का भी केंद्र बन गया है।

 तकनीक को मिली नई उड़ान-

योगी सरकार ने भविष्य की चुनौतियों और वैश्विक जरूरतों को देखते हुए प्रदेश में 07 थीम आधारित 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' (CoE) की स्थापना की है। ये केंद्र निम्नलिखित आधुनिक क्षेत्रों पर केंद्रित हैं:

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ब्लॉकचेन
 मेडिटेक और टेलीकॉम
ड्रोन तकनीक और ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी
 एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग

ये संस्थान स्टार्टअप्स के लिए एक 'इंजन' की तरह कार्य कर रहे हैं, जहाँ युवाओं को केवल विचार (Idea) लेकर आना है, बाकी सुविधाएं सरकार मुहैया करा रही है।
 संसाधनों की कमी अब नहीं बनेगी बाधा-

मुख्यमंत्री के विजन के अनुसार, प्रदेश का कोई भी प्रतिभाशाली युवा संसाधनों के अभाव में पीछे न रहे, इसके लिए इन केंद्रों में विश्वस्तरीय सुविधाएं दी जा रही हैं। स्टार्टअप्स को अत्याधुनिक लैब, को-वर्किंग स्पेस, प्रोडक्ट टेस्टिंग सुविधाएं और रिसर्च सपोर्ट प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही, उद्योग जगत के दिग्गजों द्वारा मेंटरशिप और नेटवर्किंग के अवसर दिए जा रहे हैं, ताकि यूपी के उत्पाद वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा कर सकें।

 क्षेत्रीय विकास और रोजगार के खुले द्वार-

इन केंद्रों की सबसे बड़ी विशेषता इनका विकेंद्रीकरण है। अब छोटे शहरों के युवाओं को बड़े अवसरों के लिए दिल्ली या बेंगलुरु जाने की आवश्यकता नहीं है। क्षेत्रीय स्तर पर इन केंद्रों के विस्तार से स्थानीय स्तर पर रोजगार के बड़े अवसर सृजित हो रहे हैं।

निष्कर्ष:-
उत्तर प्रदेश सरकार का यह कदम न केवल तकनीकी विकास को गति दे रहा है, बल्कि प्रदेश को 'एक ट्रिलियन डॉलर' की अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प को भी मजबूती प्रदान कर रहा है। 'नया उत्तर प्रदेश' अब अपने युवाओं के दम पर वैश्विक इनोवेशन मानचित्र पर अपनी पहचान बना चुका है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.