क्या सच में कुत्तों को दिखते है भूत?

क्या आपने कभी सोचा है कि गली के कुत्ते रात में क्यों रोते हैं? ऐसा कहा जाता है कि कुत्तों का रात में रोना या अजीब तरीके से भौंकना एक अशुभ संकेत होता है. इससे जुड़े कई तरह के दावे किए जाते हैं जैसे उन्हें किसी के मरने का आभास हो जाता है या वे किसी आत्मा को देख लेते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आखिर इसके पीछे की सच्चाई क्या है? और इसे लेकर वैज्ञानिकों की क्या राय है......

कुत्तों के रोने के बारे में मिथक

1. कई संस्कृतियों में यह धारणा प्रचलित है कि अगर कुत्ता रात में रो रहा है तो इसका मतलब है कि उसने किसी आत्मा को देख लिया है. कुत्तों की देखने और सुनने की शक्ति तेज होती है. इस लिए लोग आसानी से इस भ्रांति पर भरोसा भी कर लेते है. 

2. कुछ लोगों का मानना है कि कुत्तों को इंसान की मृत्यु का आभास हो जाता है. इस लिए जब वो रोते है तो इसका मतलब होता है कि वो किसी की मृत्यु का संकेत दें रहे है. हालांकि यें सब केवल अंधविश्वास है. इन बातों का कहीं पर भी प्रमाण नही है. 

3. कुछ लोग स्पष्ट रूप से मानते हैं कि रात में कुत्ते आत्माओं या मृतक प्रियजनों से संवाद करने के लिए रोते हैं. यें भी पूरी तरह से एक मिथक है. 

वैज्ञानिक कारण

1. गली के कुत्ते आपस में बात करने और क्षेत्रीय कारणों से रात में रोते और भौंकते हैं. घनी आबादी वाले इलाकों में इस तरह की आवाज़ें झुंडों के बीच मौजूदगी और सीमाओं को दर्शाती हैं.

2. गली के कुत्तों को रात में बहुत मुश्किल समय का सामना करना पड़ता है. बिना किसी साथी और सुरक्षा के एकाकी जीवन उन्हें भौंकने के ज़रिए अकेलेपन और चिंता की भावनाएँ व्यक्त करने के लिए मजबूर करता है.

3. कुत्ते जब रोते या भौंकते है तो इसके पीछे का कारण उनकी भूख भी हो सकती है. वो खाने की तलाश में या भूख की वजह से भी रातों में रोते है. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.