छात्र-शिक्षक नेता अमरेंद्र बाहुबली पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप, मामला दर्ज

लखनऊ। छात्र और शिक्षकों के हितों को लेकर आवाज उठाने वाले अमरेंद्र बाहुबली पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगा है। अमरेंद्र के खिलाफ थाना कोतवाली नगर, जिला बलरामपुर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 353 (2) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। उप निरीक्षक संतोष कुमार थाना कोतवाली नगर बलरामपुर के द्वारा दर्ज यह मामला कराया गया हैं। 

 

बता दें की गत दिनों थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सेखुड्या में दो अलग अलग जाति के परिवार के मध्य भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। जिसमें स्थानीय पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही गई थी।

 

आरोप है की अमरेन्द्र बाहुबली  द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनर्गल टिप्पणियाँ करते हुए दोनो जातियों के बीच संघर्ष पैदा करने की कोशिश की गईं है। अमरेंद्र के सोशल मीडिया पोस्ट में जातियों का उल्लेख किया गया है तथा कुर्मी एकता मंच के संचालक द्वारा भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट से जातीय संघर्ष पैदा करने से सम्बन्धित पोस्ट किया गया है।

इसी बात को लेकर अमरेंद्र बाहुबली और कुर्मी एकता मंच के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस घटना के संबंध में अमरेंद्र बाहुबली ने बताया कि घटना से संबंधित वायरल वीडियो में ऊंची जाति की एक युवती के द्वारा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां दी जा रही थी। जिस पर  हमने सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी निंदा की थी। किसी भी  व्यक्ति को जाति सूचक गालियां देना ठीक नहीं है, चाहे वह किसी भी जाति का क्यों न हो। हमने इसी बात का विरोध किया था।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.