परीक्षा में नहीं आया जवाब, तो स्टूडेंट्स ने आंसर शीट में लिख डाली लव स्टोरी और गाने!

ESHITA
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन 19 मार्च 2025 से शुरू हो चुका है। परीक्षक दिन-रात आंसर शीट चेक करने में जुटे हैं, लेकिन कुछ उत्तर पुस्तिकाओं में ऐसे अजीबोगरीब जवाब मिल रहे हैं, जिन्हें देखकर वे हैरान रह जा रहे हैं। कुछ स्टूडेंट्स ने सही उत्तर देने के बजाय आंसर शीट को गानों और लव स्टोरी से भर दिया, जिससे उनकी कॉपियां सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
जब स्टूडेंट ने उत्तर की जगह लिख डाला 'जादू है, नशा है' गाना
कई छात्रों को लगता है कि उत्तर पुस्तिका भरने से उन्हें अधिक अंक मिल सकते हैं, भले ही वे सही उत्तर न लिखें। इस चक्कर में कुछ छात्र गाने तक लिख देते हैं, लेकिन इस बार एक स्टूडेंट ने हद ही कर दी। यूपी बोर्ड की परीक्षा में एक छात्र ने उत्तर के स्थान पर फिल्म 'जिस्म' का मशहूर गाना 'जादू है, नशा है' लिख डाला। इतना ही नहीं, उसने लता मंगेशकर का 'तू कितनी अच्छी है' गाना भी कॉपी में उतार दिया।
जब उत्तर की जगह लिखी गई प्रेम कहानी
गानों के अलावा कुछ स्टूडेंट्स अपनी आंसर शीट में पूरी प्रेम कहानी लिख रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइंस के पेपर में एक स्टूडेंट से किसी प्रश्न का विस्तार से उत्तर लिखने को कहा गया था, लेकिन उसने वैज्ञानिक तथ्यों की जगह अपनी लव स्टोरी लिखनी शुरू कर दी। परीक्षक यह देखकर नाराज हो गए और छात्र को 0 अंक देकर फेल कर दिया।
कॉपियों में अजीबोगरीब रिक्वेस्ट्स भी लिख रहे हैं छात्र
गाने और प्रेम कहानियों के अलावा कुछ छात्र अपनी आंसर शीट में अजीबोगरीब अनुरोध भी लिख रहे हैं। एक स्टूडेंट ने अपनी पॉलिटिकल साइंस की उत्तर पुस्तिका में लिखा— "डियर सर, कृपया मुझे पास कर दीजिए, मैं आपके चरणों की दासी रहूंगी।" इतना ही नहीं, कुछ छात्रों ने तो अपनी कॉपियों में पैसे तक चिपका दिए, ताकि वे किसी तरह पास हो जाएं।
परीक्षा में लापरवाही पड़ रही भारी
ऐसे छात्रों की कॉपियों को देखते हुए परीक्षकों ने सख्त रवैया अपनाया है और स्पष्ट किया है कि जो भी सही उत्तर नहीं लिखेगा, उसे 0 नंबर दिए जाएंगे। छात्रों की यह हरकत भले ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हो, लेकिन यह उनकी परीक्षा में लापरवाही को भी उजागर कर रही है।
No Previous Comments found.