सांस्कृतिक एवं कौशल विकास की गतिविधियों में जुटे विद्यार्थी

सुकमा - जिला प्रशासन सुकमा के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला मिशन समन्वयक के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के रचनात्मकता और प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से पीएमश्री विद्यालय कोंटा में समर कैंप का आयोजन 15 मई से 25 मई तक आयोजित किया गया। पी एम श्री स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय कोंटा में आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन आज विकासखंड शिक्षा अधिकारी पी श्रीनिवास के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। दस दिवसीय समर कैम्प में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण का लाभ लिया। विद्यालय के प्रचार्य श्री बी एल औरसा के नेतृत्व में यह शिविर 15 से 25 मई तक आयोजित किया गया, जिसमे बच्चों ने नृत्य, गायन, वादन, मूर्तिकला, कबाड़ से जुगाड़, रंगोली, चित्र कला, संगीत, योगा, खेलकूद, स्पोकन इंग्लिश आदि विभिन्न प्रकार के कला और शिक्षा ग्रहण करते हुए रुचिपूर्वक सहभागिता निभाया। समापन समारोह के अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए उनके द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के कलाकृतियों को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर संस्था के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

रिपोर्टर - चंद्र शेखर साहू 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.