सीओ ने पुलिस बल संग किया पैदल गश्त

सुल्तानपुर - एसपी कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में लंभुआ के क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम ने एसओ थाना चांदा रविन्द्र सिंह तथा पुलिस बल के साथ शुक्रवार को थाना क्षेत्र चांदा व कोईरीपुर कस्बे में पैदल गश्त किया। पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप की स्थिति रही,वहीं आम नागरिकों ने पुलिस की गश्त से सुरक्षा का एहसास किया। गश्त के दौरान पुलिस ने कुछेक संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर तलाशी भी ली। सीओ ने लोगों को सुरक्षा का एहसास कराते हुए अमन व भाईचारा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने ने कहा कि अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। किसी ने अराजकता फैलाने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। गश्त में काफी संख्या में महिला व पुरुष कांस्टेबल शामिल रहे।

रिपोर्टर - वाजिद हुसैन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.