सूर्यभान पट्टी गांव में खेल प्रतिभाओं का सम्मान

सुल्तानपुर - ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभाएं छिपी हुई है बस जरूरत है उसे निखारने की। ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को थोड़ा सा भी सहयोग मिल जाए तो वह भी अपने प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं। उक्त विचार पूर्व आईएएस जगदीश चौरसिया ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते समय व्यक्त किए। लंभुआ तहसील क्षेत्र के सूर्यभान पट्टी गांव में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। श्रीमती धन्ना देवी चौरसिया चैरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट सूर्यभान पट्टी द्वारा आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में चौकिया टीम विजेता रही तथा लंभुआ टीम उपविजेता रही। विजेता टीम को मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व आईएएस जगदीश चौरसिया ने ग्यारह हजार  तथा उपविजेता टीम को इक्यावन सौ रुपए नगद पुरस्कृत किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मौके पर लालता प्रसाद चौरसिया ,श्रीपाल चौरसिया, शिव प्रसाद, भानु प्रताप, अभिषेक, अनुराग चौरसिया, प्रियंका चौरसिया आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर - वाजिद हुसैन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.