डीपी वर्मा पब्लिक स्कूल हाटा में वार्षिक उत्सव,बच्चों की प्रस्तुति ने मोहा मन

सुल्तानपुर - लंभुआ क्षेत्र स्थित डीपी वर्मा पब्लिक स्कूल हाटा में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और पूरे माहौल को संगीतमय बना दिया।मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक सीताराम वर्मा ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया और छात्रों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा,बच्चों में अनगिनत प्रतिभाएं होती हैं, जरूरत सिर्फ सही मार्गदर्शन की है,जिसमें शिक्षक और अभिभावकों की भूमिका अहम होती है। विशिष्ट अतिथि प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष सईद खान ने कार्यक्रम की सराहना की और बच्चों की मेहनत की प्रशंसा की।इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता नवनीत यादव,वरिष्ठ समाजसेवी बृजेश वर्मा, शील भद्र पटेल,जगदीश प्रसाद चौरसिया,राशिद खान,नफीस खान उर्फ सोनू भाई सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।विद्यालय प्रबंधन की ओर से आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजक इंद्रजीत वर्मा ने सभी अतिथियों और कार्यक्रम में सहयोग करने वालों का आभार जताया।इस भव्य आयोजन ने क्षेत्र में शिक्षा और संस्कृति के प्रति जागरूकता को और अधिक मजबूत किया।

रिपोर्टर - वाजिद हुसैन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.