पक्की सड़क से दीपनारायण के घर तक इंटरलॉकिंग का कार्य कागज़ों में जारी
सुल्तानपुर - जगदीशपुर बल्दीराय पक्की सड़क से दीपनारायण के घर तक इंटरलॉकिंग का कार्य कागज़ों में जारी, लेकिन मौके पर एक भी लेबर मौजूद नहीं। आज के दिन का मास्टर रोल तैयार कर लेबरों की हाज़िरी ऑनलाइन भर दी गई, जबकि साइट पर काम पूरी तरह ठप रहा। ग्राम प्रधान द्वारा लेबरों की फर्जी ऑनलाइन हाज़िरी लगाकर मनरेगा में भ्रष्टाचार का खुला खेल किया जा रहा है। बिना काम कराए हाज़िरी दिखाकर सरकारी धन निकालने की ये कोशिश ग्रामीणों के बीच गुस्से का कारण बनी हुई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस फर्जीवाड़े की उच्चस्तरीय जांच हो और जिम्मेदारों पर तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाए।
रिपोर्टर - जगन्नाथ मिश्र
No Previous Comments found.