जांच में आरोप सही पाए जाने पर भी नहीं हो रही कार्रवाई,सिर्फ जांच पर जांच
सुलतानपुर - पूर्व प्रधान पर सरकारी धन का दुरुपयोग करने की शिकायत पर डीएम के आदेश पर पुनः प्रधान पर लगे लाखों रुपए के गबन की जांच करने अधिकारी गांव पहुंचे। मामला विकासखंड लंभुआ के बरुआ उत्तरी का है जहां मंगलवार को शिकायत कर्ता जितेन्द्र मिश्र की शिकायत पर तत्कालीन ग्राम प्रधान श्रीमती साधना मिश्रा के द्वारा किये गये सरकारी धन के दुरूपयोग व भ्रष्टाचार के विरुद्ध जाँच करने बढ़ोतरी गांव पहुंची थी। जबकि शिकायतकर्ता की शिकायत पर इसके पूर्व में अधिकारियों के निर्देश पर 02 सितंबर वर्ष 2021 को तत्कालीन ग्राम प्रधान साधना मिश्रा द्वारा की गई अनियमितता व भ्रष्टाचार की जाँच की गयी तथा 18 जनवरी वर्ष 2022 को जॉच अधिकारी द्वारा घोर अनियमितता व सरकारी धन का लगभग 96 लाख रूपये का दुरूपयोग पाया गया था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि जांच में आरोप के बावजूद अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई न करके सिर्फ जांच पे जांच हो रही है। जिससे शिकायतकर्ता एवं ग्रामीण में रोष व्याप्त है। 18 जनवरी वर्ष 2022 को की गयी जाँच के आधार पर प्रधान के खिलाफ समुचित धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवा कर गबन की गयी धनराशि की वसूली कराने का यह मामला हाईकोर्ट तक भी पहुंच चुका है। उसके बावजूद भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सिर्फ जांच पर जांच होती जा रही है। वहीं जांच टीम के साथ पहुंचे सहायक विकास अधिकारी प्रदीप यादव ने बताया कि जिले की टीम जांच कर के गई है जो डीएम साहब के सामने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
रिपोर्टर - वाजिद हुसैन

No Previous Comments found.