खाद की दुकानों तथा राजकीय बीज भंडार का जिला कृषि अधिकारी ने किया निरीक्षण

सुल्तानपुर : शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी ने खाद की दुकानों का सत्यापन किया तथा राजकीय बीज भंडार का निरीक्षण किया। जिला के अधिकारी के निरीक्षण में सब कुछ ठीक-ठाक पाया गया। शिकायत पर उन्होंने कहा कि जैसे चल रहा है वैसे चलने दीजिए। लंभुआ तहसील क्षेत्र में स्थित जायसवाल फर्टिलाइजर, वर्मा फर्टिलाइजर्स, राजाराम फर्टिलाइजर, शर्मा फर्टिलाइजर, प्रिंस फर्टिलाइजर, लकी ट्रेडर्स, अजय फर्टिलाइजर, बागबान फर्टिलाइजर तथा फास्फेटिक उर्वरकों का जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी ने निरीक्षण कर सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान उन्होंने पाया कि सभी दुकानों पर खाद उचित मात्रा में उपलब्ध है। खाद की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि जनपद में मांग के अनुसार खाद की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में है। इसके बाद उन्होंने राजकीय बीज भंडार लंभुआ का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण में सब कुछ ठीक-ठाक पाया। निरीक्षण के दौरान ही उनसे पत्रकारों ने शिकायत किया कि कुछ दिन पहले यहां से ज्यादा पैसा लेकर बीज का वितरण किया जा रहा था। पत्रकारों के सवालों पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि जैसे चल रहा है चलने दीजिए बस सहयोग करिए। इसके बाद उन्होंने पास मशीन से किसानों को बीज वितरण कराया।
रिपोर्टर : वाजिद हुसैन
No Previous Comments found.