गरीबों की सेवा करना परमार्थ का कार्य: प्रेम नाथ शुक्ला

सुल्तानपुर - लंभुआ क्षेत्र के अन्तपुर गांव में अविरल फाउंडेशन एवं रन जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष भानुकर तिवारी के नेतृत्व में गरीबों को रजाई वितरण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विद्यालय प्रबंधक प्रेमनाथ शुक्ला एवं अन्य अतिथियों ने तीन सौ गरीबों को रजाई वितरित की। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद श्री शुक्ल ने कहा कि गरीबों की सेवा करना परमार्थ का काम है, इससे बड़ा कोई समझ में पुण्य का कार्य नहीं होता। मौके पर देवी सिंह, शेषनरायण शुक्ला, भगवती प्रसाद तिवारी, दीपक पांडे तथा फाउंडेशन के सदस्य कुंभराज जायसवाल खुर्शीद अहमद शिवनारायण मिश्रा ऋतिक द्विवेदी अश्वनी उपाध्याय मुकेश द्विवेदी आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर - वाजिद हुसैन
No Previous Comments found.