पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

सुल्तानपुर - घर में घुसकर गांव के ही एक युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पड़कर पुलिस के हवाले किया। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती तथा उसका भाई घर में मौजूद थे। आरोप है कि उसी समय गांव का युवक घर आया और उसके भाई को बहला फुसलाकर कहीं भेज दिया। फिर युवती के साथ दुराचार का प्रयास किया। पीड़िता ने किसी तरह बाहर से दरवाजे में कुंडी लगा दी और शोर मचा दिया। हल्ला गुहार पर गांव वाले पहुंच गए और पुलिस को सूचना दिए। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया। कोतवाली प्रभारी अखंड देव मिश्रा ने बताया कि सेमरी राजापुर निवासी आरोपी युवक राजन झा के खिलाफ पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस जांच कर रही है.

रिपोर्टर - वाजिद हुसैन 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.