प्रजापति समाज के बच्चों के लिए दक्ष फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क लाइब्रेरी की शुरुआत

सुल्तानपुर : महंगाई के इस दौर में जहां बच्चों की किताबों की महंगी कीमतों से अभिभावकों की जेब पर भारी पड़ रहा है, वहीं दक्ष फाउंडेशन सुल्तानपुर ने एक सराहनीय कदम उठाया है। फाउंडेशन ने जनपद सुल्तानपुर में प्रजापति समाज के बच्चों के लिए कक्षा 9, 10, 11 और 12 तक की किताबें निःशुल्क उपलब्ध कराने का फैसला किया है।इस पहल में सीआरपीएफ जवान सतेंद्र प्रजापति का विशेष योगदान रहा है, जो इस मिशन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। फाउंडेशन के इस प्रयास से प्रजापति समाज के बच्चों को शिक्षा में एक बड़ा सहारा मिलेगा और वे महंगी किताबों की वजह से शिक्षा से वंचित नहीं होंगे।यह कदम एक दुखद घटना को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। हाल ही में जनपद प्रतापगढ़ में एक बच्ची ने फीस न भर पाने के कारण आत्महत्या कर ली थी। इस घटना से प्रेरित होकर दक्ष फाउंडेशन ने यह निर्णय लिया कि प्रजापति समाज के बच्चों को निःशुल्क किताबें उपलब्ध कराई जाएं, ताकि इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।फाउंडेशन के इस प्रयास से न केवल बच्चों को शिक्षा का अवसर मिलेगा, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश जाएगा कि शिक्षा सबके लिए सुलभ होनी चाहिए। इस पहल की सराहना की जा रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि अन्य संस्थाएं भी इस तरह के समाजिक कार्यों में योगदान देंगी।

रिपोर्टर : जगन्नाथ मिश्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.