पांचवें बड़े मंगल पर सुल्तानपुर यातायात पुलिस का सेवा भाव, रोडवेज पर लगाया गया प्रसाद वितरण बूथ

सुल्तानपुर : नगर में मंगलवार को मनाए जा रहे पांचवें बड़े मंगल के अवसर पर यातायात पुलिस ने जनसेवा की मिसाल पेश की। शहर के प्रमुख स्थान रोडवेज बस स्टेशन पर यातायात प्रभारी नरेन्द्र बहादुर सिंह की अगुवाई में एक विशेष प्रसाद वितरण बूथ लगाया गया। इस मौके पर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं व यात्रियों को हनुमानजी का प्रसाद वितरित किया गया। साथ ही लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। प्रसाद वितरण के दौरान पुलिसकर्मियों ने मुस्कान के साथ श्रद्धालुओं का स्वागत कर मानवता और धर्म का संदेश दिया। राहगीरों व आमजन ने यातायात पुलिस की इस पहल की सराहना की और इसे पुलिस-पब्लिक के बीच सौहार्द का प्रतीक बताया।

संवाददाता : वाजिद हुसैन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.