पुलिस की जांच में चाकूबाजी की अफवाह झूठी

सुल्तानपुर : जिले के वीकेएनएस मॉल के सामने स्थित डीएम आवास के पास मंगलवार की रात को दो स्कूली छात्र गुटों के बीच हुई मारपीट ने हड़कंप मचा दिया। शुरूआत में चाकूबाजी की सूचना से अफरा- तफरी मच गई, लेकिन पुलिस जांच में यह बात झूठी निकली। दरअसल, छात्रों ने बेल्ट, बकल और हाथ में पहने कड़े से एक- दूसरे पर हमला किया। इस झगड़े में एक छात्र रुशान पुत्र फिरोज अहमद को चोटें आईं। नगर कोतवाली पुलिस ने रुशान की तहरीर पर मामला दर्ज किया है। रुशान के साथ मौजूद उसके दोस्त महशुद्दीन ने स्पष्ट किया कि झगड़े के दौरान चाकू का इस्तेमाल नहीं हुआ था। वही नगर कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
संवाददाता : वाजिद हुसैन
No Previous Comments found.