सोमवार को बल्दीराय तहसील सभागार में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में 31 लाभार्थियों को 1 करोड़ 55 लाख रुपये का प्रतीकात्मक चेक वितरित किया गया
सुल्तानपुर : सोमवार को बल्दीराय तहसील सभागार में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में 31 लाभार्थियों को 1 करोड़ 55 लाख रुपये का प्रतीकात्मक चेक वितरित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी मंजुल मयंक ने की। लाभार्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑनलाइन कार्यक्रम का प्रसारण एलसीडी के माध्यम से दिखाया गया।सड़क दुर्घटनाओं में मृत किसानों के परिजनों को यह सहायता राशि प्रदान की गई। निधि, कलावती, उमा, सुनीता, कंचन, उर्मिला, शांति देवी, रमावती, अनीता, रेनू कुमारी, अनीता पांडेय समेत 27 लोगों को मौके पर चेक दिया गया।जो 4 लाभार्थी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके,उनके चेक हल्का लेखपाल के माध्यम से उनके घर भिजवाए जाएंगे।कार्यक्रम में तहसीलदार देवानंद तिवारी, नायब तहसीलदार गुलाब सिंह, राजस्व निरीक्षक अब्दुल हमीद,राम समझ,लेखपाल अमित यादव, हिमांशी,अनुज यादव, संतराम यादव, शशि प्रभा तिवारी, मोहम्मद सैफ मौजूद रहे।
संवाददाता : वाजिद हुसैन

No Previous Comments found.