पांच कुंतल अवैध गांजा एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने पड़ा। अवैध गांजा करबारियों में मचा हड़काम।

सुल्तानपुर : लखनऊ की स्पेशल टास्क फोर्स ने किया सुल्तानपुर के अवैध गांजा कारोबार का खुलासा। कोतवाली देहात पुलिस की निष्क्रियता हुई उजागर,एसटीएफ ने किया राजफाश। मौके पर पहुंचे को अब्दुस सलाम खान। देहात कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर भदैंया ब्लॉक परिसर में पकड़ा गया 5 क्विंटल गांजा। देहात कोतवाली पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल। देहात कोतवाल अखंड देव मिश्रा बोले,5 कुंटल गांजा किया गया बरामद। एसटीएफ और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम की पहल पर दर्ज हो रहा मुकदमा।
रिपोर्टर : वाजिद हुसैन
No Previous Comments found.