संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के शिकार हुए सपा कार्यकर्ता सुनील यादव

सुल्तानपुर : चांदा कोतवाली क्षेत्र के मदारडीह निवासी सुनील यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत। मृत्यु से पूर्व सुनील यादव ने फेसबुक पर पोस्ट कर जताई थी हत्या की आशंका,लगाई थी जान की सुरक्षा की गुहार। मृतक सुनील यादव ने फेसबुक पर कुछ लोगों का नाम लिखकर जान से मारने की धमकी का लगाया था आरोप मृतक के परिजनों ने भी जताई हत्या की आशंका,थाने में दी तहरीर, पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी।
मदारडीह गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के शिकार हुए सपा कार्यकर्ता सुनील यादव ने मौत से पहले अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी जान को खतरा होने की आशंका जताई थी। सुनील यादव ने पोस्ट में लिखा था कि मदारडीह गांव में प्रधान चुनाव लड़ने पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है।पोस्ट में सुनील यादव ने पूर्व विधायक के रिश्तेदार विवेक मिश्र और सुशील निषाद उर्फ मुन्ना सोनवा पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने लिखा था कि आरोपियों ने धमकी दी कि तुम्हारे समाज और घरवाले भी तुम्हें नहीं बचा पाएंगे।सुनील यादव ने अपनी पोस्ट के माध्यम से प्रशासन से सुरक्षा देने की गुहार लगाई थी।
रिपोर्टर : वाजिद हुसैन
No Previous Comments found.