खाटू श्याम के दर्शन कर सुल्तानपुर लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार

सुल्तानपुर - लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में सुल्तानपुर निवासी महिला की मौत हो गयी है।अज्ञात वाहन से टकराकर कार हुई क्षतिग्रस्त । खाटू श्याम के दर्शन कर वाया कार गृह जनपद सुल्तानपुर लौट था परिवार ।सड़क दुर्घटना में कार हुई क्षतिग्रस्त ।बताते चले कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव के निकट दिपवल गांव के पास मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अपने आराध्य खाटू श्याम के दर्शन कर वापस सुल्तानपुर आ रहे एक परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार में सवार दिव्या गुप्ता (40) की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं पति गणेश अग्रहरि (44) समेत दो बच्चों की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है। सूचना मिलते ही परिजन सुल्तानपुर से निकल गए हैं । बताया जाता है कि नगर के गल्ला मंडी निवासी एक दशक पूर्व टेढुई के निकट आवास बनाया हुआ था।वह वहीं घर से कार द्वारा कुल चार लोग खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए निकल गए थे। लौटते समय उन्नाव के निकट परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया।मौके पर उन्नाव की पुलिस पहुँच गयी है।हालांकि उन्नाव पुलिस के तालमेल की कमी के कारण घटना की जानकारी परिजनों को समय से नही हो सकी।वहीं नगर कोतवाल धीरज कुमार ने भी घटना से अनभिज्ञता जताई।कहा उनसे किसी ने सम्पर्क नही साधा न कोई जानकारी मिली है।इधर परिजनों और शुभचिन्तकों ने बताया कि खबरों के माध्यम से देर से जानकारी पहुँची।खबर लिखे जाने तक (2:00 दोपहर) परिजन गंतव्य तक नही पहुँचे थे। हर कोई मामले को लेकर फिक्रमंद था।फिलहाल सड़क हादसे की खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध था। घायल गणेश अग्रहरि समाज के   बच्चों का रिश्ता बनाने के साथ साथ कैटरिंग का काम करते थे।कार में पति पत्नी और एक बड़ा बेटा व छोटी बिटिया सफर कर रही थी।

संवाददाता - दिनेश सिंह अग्निवंशी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.