50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा

सुल्तानपुर - 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा। यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी रुख्सार को दबोच लिया है। यह इनामी प्रतापगढ़ का रहने वाला है और उस पर प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ लखनऊ यूनिट के उपनिरीक्षक अतुल चतुर्वेदी के नेतृत्व में टीम ने जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के निंदुरा सर्विस लेन से रुख्सार को गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। उसके खिलाफ जयसिंहपुर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसटीएफ की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
संवाददाता - दिनेश सिंह अग्निवंशी
No Previous Comments found.