मूसलाधार बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

दोस्तपुर : मूसलाधार बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त। शहर समेत ग्रामीण अंचल में जल भराव से लबालब हुई सड़कें। कस्बा में जल निगम विभाग की पाइप डालने से कई सड़के खराब होने के कारण से कई हुए हादस,कई मोहल्लों में भर पानी, सड़कें भी पानी में डूबी। चोक नालों को खोलने के लिए सक्रिय हुई नगर पंचायत की टीम। ग्रामीण अंचल में आवास बारिश से गिरने को लेकर राजस्व टीम हुई अलर्ट। वही उमस भरी गर्मी व बरसात होने से किसानों को मिला बहुत राहत।
रिपोर्टर : दिनेश सिंह अग्निवंशी
No Previous Comments found.